Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहRising Animal Theft in Birni Villagers Demand Police Action

पशु तस्कर से ग्रामीण परेशान, ओपी में शिकायत

बिरनी के भरकट्टा ओपी क्षेत्र में जानवरों की चोरी से परेशान ग्रामीणों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। गो तस्करों के हौसले बढ़ गए हैं, जिससे किसान भयभीत हैं। हाल ही में कई गायें चोरी हुई हैं, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 18 Oct 2024 01:16 AM
share Share

बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र में इन दिनों जानवरों की चोरी से परेशान ग्रामीणों ने ओपी प्रभारी को आवेदन देकर चोरी पर रोक लगाने का आग्रह किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रामू सोनार, नरेश सोनार, सुखदेव सोनार, धनेश्वर सोनार एवं बालेश्वर सोनार ने बताया कि क्षेत्र में गो तस्कर का मनोबल इतना बढ़ गया है कि रात में किसानों के गोहाल से जानवरों को खोलकर जानवर चोरी कर ले जाते हैं। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी के क्षेत्र में भ्रमण के बाद भी ऐसा हो रहा है तो पुलिस पर सवाल उठता ही है कि आखिर उसे कौन संरक्षण दे रहा है। कौन है जो गांव में किसानों के घर से जानवर खोल कर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनकडीहा पंचायत अंतर्गत कसकुटैया में एक सप्ताह पहले रामू सोनार, सुखदेव सोनार, धनेश्वर सोनार एवं रामदेव यादव की गाय गोहाल से खोलकर चोर ले गए। ठीक उसी प्रकार 13 सितंबर की रात को भी नरेश सोनार के गोहाल से जानवर खोल कर चोर ले गए। ग्रामीण बताते हैं कि चोर मारुति कार से आए थे उसी में जानवर लोड कर ले जा रहे थे। हो हल्ला किया तो ओमनी को खुरजिओ की तरफ ले भागे। इस तरह की घटना से ग्रामीणों में भय बना हुआ है कि कल उसका जानवर भी चोरी हो जाएगा। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी प्रकाश रंजन ने कहा कि मेरे आने से पहले चोरी हुई थी। उस समय ग्रामीणों ने थाना को सूचना नहीं दी थी। इस बार हुई है तो इसकी सूचना थाना को दी गई है। मामले को लेकर विशेष ध्यान है। ऐसी घटना नहीं होगी। पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें