Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहRevamp of British-era Forest Department Guest House in Bengabad with Modern Amenities

आधुनिक सुविधा से लैस होगा वन विभाग का गेस्ट हाउस

बेंगाबाद में ब्रिटिश शासनकाल का वन विभाग का गेस्ट हाउस अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। गिरिडीह वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गेस्ट हाउस का सुदृढ़ीकरण कार्य शुरू हो चुका है। वीआईपी को ठहरने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 14 Nov 2024 12:44 AM
share Share

बेंगाबाद। बेंगाबाद में ब्रिटिश शासनकाल में बना वन विभाग का गेस्ट हाउस आधुनिक सुविधा से लैस होगा। गिरिडीह वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार तिवारी ने बुधवार को मीडिया कर्मियों को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के गेस्ट हाउस को आकर्षक ढंग से सुसज्जित करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शीघ्र ही गेस्ट हाउस का सुदृढ़ीकरण कार्य कर आधुनिक सुविधा से लैस किया जाएगा। कहा कि देवघर और दुमका जानेवाली एनएच पथ के बगल में होने के कारण गेस्ट हाउस में कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि देवघर और उपराजधानी दुमका आते-जाते वीआइपियों को ठहरने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। कहा कि गेस्ट हाउस के कई कमरे को वातानुकूलित किया जाएगा। इसके अलावा फॉल्स सिलिंग सहित कई अन्य सुविधाएं भी बहाल की जाएगी। कहा कि गेस्ट हाइस की भव्यता को ध्यान में रखते इसका बाग-बगीचा आकर्षक होगा। बतला दें की बेंगाबाद के वन विभाग का गेस्ट हाउस ब्रिटिश शासन काल का बना हुआ है। कई वर्षों से इसका सुदृढ़ीकरण कार्य नहीं हो पाया है। दैनिक हिन्दुस्तान अखबार ने कुछ माह पहले इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। जिसके बाद गेस्ट हाहस का कायाकल्प करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बेंगाबाद के वन विभाग का गेस्ट हाउस कई तरह की सुविधा से लैस होने के कारण इसका लूक नये अंदाज में देखने को मिलेगा। मौके पर रेंजर सुरेश रजक, वनपाल दिवाकर कुमार तांती, जितेंद्र सिंह सहित कई वनरक्षी और गेस्ट हाउस की देखभाल करने वाले मेहरू रवानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें