परिजनों को सौंप दी चारों किशोरियां
हावड़ा में चार किशोरियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की पहल से यह संभव हुआ। किशोरियां एक सप्ताह पहले लापता हो गई थीं और परिजनों ने राहत की सांस...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी की पहल पर मंगलवार को हावड़ा के लिलुआ चिल्ड्रेन वेलफेयर सोसाइटी ने चारों किशोरियों को उसके परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने किशोरियों का जिम्मा मिलने के बाद राहत की सांस ली है और कैबिनेट मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है। बतला दें कि एक सप्ताह पूर्व छोटकी खरगडीहा पंचायत के एक गांव से चार किशोरी एक साथ हावड़ा स्टेशन पहुंच गई थी। परिजन किशोरियों की तलाश कर रहे थे। इस बीच हावड़ा से अज्ञात नंबर से परिजनों को इसकी सूचना मिली थी कि चारों किशोरी हावड़ा में है और वह दिल्ली जानेवाली है। यह बात सुनते ही परिजन के होश उड़ गए। परिजन भाजपा नेता सह मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा के सहयोग से बेंगाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने हावड़ा जीआरपी को इसके बारे में बताया। जीआरपी पुलिस ने चारों किशोरियों को अपने कब्जे में लेकर सी डब्ल्यू सी को सौंप दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।