हिन्दुस्तान इम्पैक्ट: जर्जर बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क की मरम्मत शुरू
बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क की मरम्मत के बाद यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है। हिन्दुस्तान अखबार की खबर के बाद पथ निर्माण विभाग ने गड्ढों को भरने का कार्य शुरू किया। इससे राहगीरों को राहत मिली है,...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान अखबार में छपी खबर का असर हुआ और छोटकी खरगडीहा के पास जर्जर बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क की मरम्मत कर यातायात व्यवस्था को सुगम कर दिया गया। पथ निर्माण विभाग की इस पहल से राहगीरों ने राहत की सांस ली है। छोटकी खरगडीहा के अलावा पेट्रोल पंप के बगल प्रभु यादव लाइन होटल, सिकदारडीह, पारडीह आदि जगहों पर मुख्य सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढ़े को भर देने से यातायात व्यवस्था काफी हद तक सुगम हो गई है। हालांकि कई जगहों पर अब भी सड़क पर गड्ढ़ा बरकरार रहने से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। बतला दें कि छोटकी खरगडीहा और सिकदारडीह, पारडीह, खुरचुट्टा के पास मुख्य सड़क पर गड्ढ़ा हो जाने और और गड्ढ़े में नाली का पानी भर जाने से रास्ता दुर्गम साबित हो रहा था। दैनिक हिन्दुस्तान अखबार ने विगत सोमवार को बेंगाबाद चतरो मुख्य सड़क हुआ खस्ताहाल हैडिंग लगी खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद पथ निर्माण विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पिछले दो दिनों से सड़क पर बने गड्ढ़े को भराने का कार्य कराया जा रहा है। जिससे वाहनों के परिचालन और राहगीरों को बड़ी राहत मिली है। सड़क की बदहाली के कारण जगह जगह पर सड़क जज्रर बन गई थी। राह से गुजरना लोगों को मुश्किल साबित होने लगा था। सड़क पर बने गड्ढ़े के कारण प्रतिदिन सड़क दुर्घटना घटने लगी थी। सडक की बदहाली से लोग त्रस्त थे। हिन्दुस्तान अखबार ने जनता के इस त्राहिमाम संदेश को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। जिसका परिणाम मुख्य सड़क पर देखने को मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।