Repair of 9 Hand Pumps in Devaradih Panchayat Enhances Water Supply for Villagers गर्मी के साथ चापानलों की मरम्मत शुरू , Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsRepair of 9 Hand Pumps in Devaradih Panchayat Enhances Water Supply for Villagers

गर्मी के साथ चापानलों की मरम्मत शुरू

बगोदर प्रखंड के देवराडीह पंचायत में 9 खराब चापानलों की मरम्मत मुखिया गायत्री कुमारी की पहल से की गई है। अब ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। गर्मी में पानी की कमी से बचने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 2 April 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी के साथ चापानलों की मरम्मत शुरू

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के देवराडीह पंचायत में खराब पड़े 9 चापानलों की मरम्मत मुखिया गायत्री कुमारी की पहल से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा की गई है। चापानलों की मरम्मति होने के बाद उससे पानी निकलना शुरु हो गया है। इससे ग्रामीणों में खुशी है। मुखिया गायत्री कुमारी ने बताया कि गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल के संकट से जूझना नहीं पड़े इसके लिए उन्होंने खराब पड़े चापानलों को ठीक करा लिया है। खराब पड़े चापानलों से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को अवगत कराया गया था और मरम्मत किए जाने की मांग की गई थी। जिस पर विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए खराब कुल 9 चापानलों को दुरुस्त किया है। बताया कि पंचायत के करंबा आंगनबाड़ी केंद्र, कोसी बजरंगबली मंदिर, कोसी-केंझिया, ध्वैया, देवराडीह आदि गांवों में चापानल खराब पड़ा था। इससे ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।