बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकोर्ड
गिरिडीह में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिसमें 246 मिलीमीटर बारिश हुई है। रविवार की सुबह से शुरू हुई यह बारिश सोमवार रात तक जारी रही। 2013-14 के बाद पहली बार इतनी बारिश हुई है, जिससे...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 16 Sep 2024 08:48 PM
Share
गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। रविवार की अहले सुबह से शुरु बारिश का दौर सोमवार रात तक जारी रहा। सोमवार को पूरे दिन तेज झमाझम बारिश होती रही। 48 घंटे के दौरान बारिश ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 2013-14 के बाद पहली बार इतनी बारिश हुई है। इन दो दिनों में लगभग 246 मिलीमीटर तक बारिश हुई है। सिर्फ सोमवार को 96 मिलीमीटर बारिश हुई। लगातार बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है। तापमान में जबर्दस्त गिरावट आई है। अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।