दो माह से खाद्यान्न नहीं मिलने पर एमओ से मिले कार्डधारी
डुमरी के नगरी पंचायत के राशन कार्डधारी दो महीने से खाद्यान्न नहीं मिलने पर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एमओ से शिकायत करते हुए दोनों महीनों का राशन दिलाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।...
डुमरी। प्रखंड के नगरी पंचायत के दर्जनों राशन कार्डधारी सोमवार को दो माह से खाद्यान्न नहीं मिलने से आक्रोशित होकर प्रखंड कार्यालय पहुंच एमओ से इसकी शिकायत की। साथ ही दोनों माह का राशन दिलाने एवं दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की। एमओ विकास वर्मा ने जांच पड़ताल करने एवं दोनों माह का राशन सभी वंचित राशन कार्डधारियों को दिलाने का भरोसा दिया। वहीं राशन कार्डधारियों द्वारा विधायक के नाम शिकायत पत्र उनके प्रतिनिधि को देने पर विधायक प्रतिनिधि सह जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार महतो के नेतृत्व में जेएलकेएम कार्यकर्ता रामेश्वर महतो नगरी पहुंच डीलर से इसकी जानकारी ली। डीलर ने बताया कि गोदाम से राशन लेट से मिलने और नेटवर्क समस्या रहने के कारण ही कार्डधारियों के बीच नवंबर माह का राशन नहीं वितरण हो पाया। जबकि दिसंबर माह का वितरण करने के प्रयास में हैं। इधर चना दाल में 10 रुपए लेने और प्रति कार्डधारी को 2 किलो अनाज कम देने की शिकायत पर एमओ ने कहा कि निर्धारित मूल्य व वजन में ही अनाज वितरण करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।