Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsRangoli Competition Highlights Women s Issues at Schools in Sariya

सरिया के विभिन्न स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

बुधवार को सरिया के संत मेरी पब्लिक स्कूल और सेंट जेवीयर्स स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने महिला शोषण, उत्पीड़न, बाल श्रमिकता, और महिला सम्मान जैसे मुद्दों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 31 Oct 2024 01:54 AM
share Share
Follow Us on

सरिया। बुधवार को सरिया नेताजी पार्क स्थित संत मेरी पब्लिक स्कूल एवं बागोडीह के सेंट जेवीयर्स स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में स्कूल के दर्जनों छात्रों ने भाग लिया। छात्रों के द्वारा महिला शोषण, महिला उत्पीड़न, बाल श्रमिक, सेव वाटर, सेव अर्थ एवं महिला सम्मान सरीखे दर्जनों संदेश देने वाली रंगोली की प्रदर्शनी की गई। इसमें भाग लेनेवाली छात्राओं ने बताया कि एक ओर जहां महिलाओं को अपने देश में आदि शक्ति दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती का रूप माना जाता है और उसकी पूजा की जाती है वहीं दूसरी ओर आए दिन एसिड अटैक, महिला उत्पीड़न, महिला शोषण, बलात्कार, दहेज प्रथा, हत्या आदि घटनाएं भी इसी समाज में घट रही है। मनुष्यों को अपने इस दोहरे चरित्र में बदलाव लाने की जरूरत है तब समाज में महिलाएं, बच्चियां सुरक्षित रहेगी। तभी स्वच्छ व सुंदर समाज का निर्माण हो सकता है। अगर लोगों में महिलाओं के प्रति इस प्रकार की गंदी मानसिकता का वास रहेगा तो इसका असर मनुष्यों के उसके घर पर भी पड़ने वाला है। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कलाकृति प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के निर्देशक पीयूष कुमार सिंह, बिनोद कुमार, दिनेश चंद्र यादव, मुकेश कुमार सिंह, धनेश्वर साव, जितेंद्र पांडेय, श्रेयांश कुमार, विनोद कुमार समेत शिक्षकों का अहम योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें