ड्रोन से घरों की छतों की हो रही है मॉनिटरिंग: एसडीपीओ
डुमरी में रामनवमी पूजा को लेकर एक बैठक हुई, जिसमें एसडीओ जीतराय मुर्मू ने विधि-व्यवस्था पर चर्चा की। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए ड्रोन से निगरानी और 24 घंटे तत्पर रहने का आश्वासन दिया। सभी उपस्थित...

डुमरी, प्रतिनिधि। रामनवमी पूजा में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के अखाड़ा व रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों के साथ प्रभारी एसडीओ जीतराय मुर्मू की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बैठक हुई। बैठक में एसडीपीओ सुमित प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष ठाकुर, सीओ शशिभूषण वर्मा, बीडीओ अन्वेषा ओना, बीडीओ पीरटांड़ मनोज मरांडी, सीओ पीरटांड़ गिरजानंद किस्कू आदि उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित हुए अखाड़ा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदधारकों से रामनवमी की तैयारी व उपलब्ध संसाधनों एवं रूट की जानकारी ली गई। प्रभारी एसडीओ ने उपस्थित सदस्यों को सरकार एवं विभाग के दिशा-निर्देशों से रु ब रु कराया। साथ ही डीजे का प्रयोग नहीं करने को कहा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील की। वहीं डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि रामनवमी पर्व को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। क्षेत्र में ड्रोन से मॉनिटरिंग करायी जा रही है जितने भी घर या भवन के ऊपर किसी तरह की आपत्तिजनक वस्तुएं हैं उन पर नजर रखी जा रही है। उन्हें हटाया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। पुलिस क्षेत्र के निवासियों के लिए 24 घंटे तत्पर है। बैठक में रेफरल अस्पताल के प्रभारी डा राजेश महतो, अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी सहित उपप्रमुख उपेन्द्र महतो अखाड़ा समिति के राम किशोर शरण, दामोदर सेठ, पवन गुप्ता, डोमन महतो, अजीत माथुर, परमेश्वर तुरी, मिथुन जायसवाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
इसके पूर्व अनुमंडल कार्यालय सभागार में ही उपरोक्त पदाधिकारियों की उपस्थिति एवं प्रभारी एसडीओ जीतराय मुर्मू की अध्यक्षता में पीरटांड़ एवं डुमरी प्रखंड और अंचल कार्यालय के अधीनस्थ पर्यवेक्षक स्तर के पदाधिकारी, एई, जेई, जनसेवक, पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षक रामनवमी को ले क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर विशेष नजर रखने, असामाजिक व शरारती तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भ्रामक एवं अपुष्ट खबरों व घटनाओं के संबंध में फैलाई जाने वाली अफवाह पर नजर रखने हेतु निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।