महिलाओं ने निकाला मंगला आरती जुलूस
गिरिडीह में रामनवमी को लेकर भक्तों में उत्साह है। विभिन्न अखाड़ा कमेटियों द्वारा महावीर मंदिर को सजाया गया है। टावर चौक स्थित महावीर मंदिर से मंगला आरती जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। रामनवमी को लेकर जिलेभर में राम भक्तों में उत्साह का माहौल है। विभिन्न अखाड़ा कमेटियों के द्वारा महावीर मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है व पूरा शहर महावीरी पताका से सज गया है। इधर, रामनवमी को लेकर शहर के टावर चौक स्थित महावीर मंदिर से मंगलवार शाम को भक्ति भाव में मंगला आरती जुलूस निकाला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। इस दौरान पूरा शहर जयश्री राम, जय हनुमान के जयकारों से गूंज उठा। इधर मंगला आरती जुलूस के पूर्व मंदिर में भव्य मंगला आरती का आयोजन किया गया। मंगला आरती के आयोजन से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा। मौके पर सतीश कुंदन, पूर्व पार्षद आरती देवी, हब्लू गुप्ता, रंधीर विश्वकर्मा, नितेश कुमार, संजय गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, राजन सिन्हा, बिनोद शर्मा, पुजारी समेत कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।