भाई और बहनों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया
तिसरी में रक्षा बंधन सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर लंबी आयु की कामना की। महिलाओं ने भगवान भोले और मां पार्वती की पूजा की। भद्रा नक्षत्र समाप्त होने के बाद राखी...
तिसरी। भाई और बहनों का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन तिसरी में सोमवार को पूरे धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान बहनों ने भाई की कलाई में राखी बांधकर लंबी आयु की कामना की। इसके पूर्व लड़कियां और महिलाओं ने अपने-अपने गांव के मंदिर में जाकर भगवान भोले और मां पार्वती की आस्था और श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की। इसके बाद भद्रा नक्षत्र समाप्त होने के उपरांत लगभग डेढ़ बजे के बाद बहनों ने अपने-अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर दीर्घायु की कामना की। वहीं सावन पूर्णिमा के अवसर पर तिसरी के शिव मंदिर सहित कबूतरी पहाड़, पपीलो, भंडारी, बेंगचुरो, बरवाडीह, चंदौरी, पालामरुआ, मनसाडीह, महादेव स्थान, भुराय, गुमगी, सिंघो, लोकाय, सेवाटांड़, थानसिंहडीह आदि गांवों के शिव मंदिरों में महिला, पुरुष, युवा व युवती भक्तों ने भगवान शिव और मां पार्वती पर जलार्पण किया और सच्ची मन से पूजा अर्चना की। भगवान भोले की पूजा करने को लेकर उक्त गांवों के शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का हुजूम उमड़ा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।