Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsRajkumar Yadav Campaigns in Dhanwar Assembly for CPI ML with Strong Community Support

भाकपा माले ने एकतरफा जीत का किया दावा

धनवार विधानसभा के भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उत्साह देखकर लगता है कि 23 नवंबर को इतिहास रचा जाएगा। यादव ने लोगों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 11 Nov 2024 02:13 AM
share Share
Follow Us on

राजधनवार। धनवार विधानसभा के भाकपा माले प्रत्याशी सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव रविवार को प्रखंड क्षेत्र के चुंजखो, कोड़ाडीह, बरजो, सिरसाय, डोमायडीह, दक्षिणी डोरंडा, उत्तरी डोरंडा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया तथा डोमायडीह में बूथ कमेटी व चुंजखो में अंजुमन कमेटी के साथ बैठक की। इस दौरान यादव ने बताया कि क्षेत्र में जिस तरफ से उत्साह देखा जा रहा है, इससे साफ प्रतीत होता है कि 23 नवंबर को धनवार में इतिहास रचा जाएगा। यहां तमाम वर्ग के लोग धर्म समुदाय से ऊपर उठकर माले विधायक राजकुमार यादव के काम को पुनः समीक्षा कर रहे हैं। कहा कि एकतरफा समर्थन मुझे मिल रहा है। उन्होंने डोमायडीह के 15 नंबर, चुंजखो कोड़ाडीह 18 नम्बर जिला परिषद जोन के सभी क्रांतिकारी साथी को अभिनंदन करते हुए कहा कि बीस नवंबर को क्रम संख्या सात के झंडा पर तीन तारा छाप पर ईवीएम में इतना बटन दबाए और इतना वोट दें कि समाचार में चले कि झारखंड में बाबूलाल को माले ने हराया है। कहा कि यह भाकपा माले और जनता के गठबंधन का चुनाव है। चुंजखो में 18 नवम्बर जिला परिषद जोन के लगभग चालीस अंजुमन कमेटी के लोगों के साथ बैठक की ओर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

जनसम्पर्क में माले प्रखण्ड सचिव क्यूम अंसारी, किशोरी अग्रवाल, सजंय पांडेय, सजंय दास, हरि दास, दिलीप यादव, विजय पांडेय, नरेश यादव, सुरेश विश्वकर्मा, मनोज रजक, संजीत यादव, अंकित यादव, निरंजन यादव, सचीन यादव, उस्मान अंसारी, मुस्लिम अंसारी, सागिर अंसारी, मो सद्दाम, मो कलीम, आफताब अंसारी, तबारक अंसारी आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें