Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहRajesh Yadav Visits Teljhari Village PM Housing Issues and Urgent Aid Needed

पीएम आवास की राशि रोके जाने के खिलाफ बेमियादी आंदोलन

गांडेय विधानसभा के नेता राजेश यादव ने तेलझारी गांव का दौरा किया। ग्रामीणों ने बताया कि पीएम आवास की दूसरी किस्त नहीं मिली है, जिससे घर बनाना मुश्किल हो रहा है। बारिश में कच्चे मकानों की स्थिति खराब हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 20 Sep 2024 01:06 AM
share Share

गांडेय। गांडेय विधानसभा के नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश यादव ने गुरुवार को गांडेय प्रखंड के तेलझारी गांव का दौरा किया। इस क्रम में वे ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गांव में कई ग्रामीणों को पीएम आवास का लाभ मिला था, परंतु लाभुकों को अभी तक दूसरी किस्त की राशि नहीं मिल पाई है जिस कारण लाभुक अपना घर नहीं बना पा रहे हैं। बारिश में कच्चा मकान की स्थिति दयनीय हो गई है। ग्रामीणों की समस्यायों को सुनने के बाद राजेश यादव ने कहा कि भूदान की जमीन पर बसे कोल आदिवासियों को अभी तक पीएम आवास की दूसरी किस्त नहीं मिली है। राशि नहीं मिलने से उनके समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। पीएम आवास बना नहीं और बारिश ने पुराने कच्चे घरों को भी जर्जर कर दिया है। एक साल से भी अधिक समय से ये परिवार प्रखंड से लेकर जिला तक बकाया भुगतान की फरियाद लेकर दौड़ लगा रहे हैं, ताकि आवास बन सके। लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल रहा है। राजेश यादव ने कहा कि हाल की भारी बारिश से बिरजू कोल, राजेश कोल, अर्जुन कोल, प्रबल कोल, टीपन भोगता, धीरज कोल, लालो कोल, बुधन कोल, बिल्टु कोल आदि के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे कोई भी हादसा हो सकता है। प्रखंड प्रशासन अगर मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तब ग्रामीणों की मांग को लेकर 24 सितंबर को प्रखंड परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें