Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहRajesh Yadav Resigns from JLKMA Accuses Leaders of Corruption and Mismanagement

जेएलकेएम से राजेश यादव ने दिया इस्तीफा

गिरिडीह के राजेश यादव ने जेएलकेएम अध्यक्ष जयराम कुमार महतो पर व्यक्तिगत तरीके से काम करने, प्रत्याशी चयन नियमों का उल्लंघन करने और फॉर्म के नाम पर पैसे वसूलने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने 5100 रुपए वापस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 23 Oct 2024 02:42 AM
share Share

गिरिडीह, प्रतिनिधि। राजेश यादव ने इस्तीफा पत्र सौंपते हुए जेएलकेएम अध्यक्ष जयराम कुमार महतो पर व्यक्तिवादी तरीके से काम करने, प्रत्याशी चयन के लिए बनाए नियम का उल्लंघन करने, सोशल मीडिया के कई सर्वे में अव्वल रहे व्यक्ति को भी प्रत्याशी बनाने से परहेज करने और प्रत्याशी हेतु आवेदन फॉर्म के नाम पर लाखों उगाही करने के आरोप के साथ संगठन से अलग होने की घोषणा की है। साथ ही प्रत्याशी फॉर्म के नाम पर लिया गया पैसा वापस मांगा है, नहीं तो चुनाव आयोग को शिकायत करने की चेतावनी दी है। उन्होनें प्रेस मीडिया के माध्यम से जेएलकेएम संगठन के पदाधिकारियों से मांग की है कि, प्रत्याशी फॉर्म के नाम पर लिए गए 5100/- रुपए जो लिए गए थे, वो मुझे वापस किए जाएं। क्योंकि यह लूटकर अर्जित किया हुआ नहीं, बल्कि गरीब-गुरबों के सहयोग से इकट्ठा किया हुआ पैसा था। घोषणा के विपरीत गांडेय विधानसभा क्षेत्र से बिना फॉर्म भरे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया गया, इसलिए फॉर्म के नाम पर पैसा लेने का कोई मतलब नहीं। अतः इसे वापस किया जाये अन्यथा प्रत्याशी फॉर्म के नाम पर उगाही के इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत कर संगठन के विरुद्ध पंजीयन रद्द करने तथा सिंबल जप्त करने की मांग की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें