Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहRajesh Yadav Joins JBKSS to Strengthen Jharkhand s Language and Identity Movement

जेबीकेएसएस में शामिल हुए पूर्व माले नेता राजेश यादव

गिरिडीह में पूर्व माले नेता राजेश यादव ने अपनी टीम के साथ 'जेबीकेएसएस' में शामिल होकर झारखंड की भाषा और पहचान की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। यादव ने गांडेय विस क्षेत्र में जन संपर्क अभियान को...

जेबीकेएसएस में शामिल हुए पूर्व माले नेता राजेश यादव
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 10 Sep 2024 08:05 PM
हमें फॉलो करें

गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंडी भाषा और पहचान की लड़ाई में अपनी भूमिका का निर्वाह करने तथा गांडेय विस क्षेत्र में जन संघर्ष को और आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ पूर्व माले नेता राजेश यादव मंगलवार को अपनी टीम के साथ 'जेबीकेएसएस' में शामिल हो गए। केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने यादव के शामिल होने पर उनका स्वागत करते हुए कहा कि एक अनुभवी व्यक्ति के जुड़ने का लाभ संगठन को मिलेगा। मौजूद जेबीकेएसएस की टीम ने भी शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत किया। मौके पर यादव ने कहा कि अभी गांडेय विस क्षेत्र में जो विशेष जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है, उसे और भी सघन और विस्तारित करते हुए सभी पंचायतों में जनता के ज्वलंत सवालों पर संगठन मजबूत किया जाएगा। ज्यादा-से-ज्यादा साथियों और आम लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा, ताकि इस बार उपेक्षित गांडेय विधानसभा क्षेत्र में विकास और सम्मान के लिए बदलाव हो। उन्होंने अपने तमाम साथियों और शुभचिंतकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील भी की। शामिल होनेवालों में मुख्य रूप से शिवनंदन यादव, महेश निराला, संजय चौधरी, मनोज कुमार, बालेश्वर यादव व अन्य थे, जबकि मौके पर जेबीकेएसएस के कुलदेव मंडल, सूरज यादव, प्रमोद कुमार, संदीप महतो, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र वर्मा, सुभाष चौधरी, रवि शंकर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें