Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहQuick Police Action Leads to Arrest of 8 in Auto Theft Case in Tisri

घंघरीकुरा जंगल में ऑटो लूट का हुआ खुलासा, आठ अपराधी गिरफ्तार

तिसरी थाना क्षेत्र के घंघरीकुरा जंगल में हुए ऑटो लूटकांड का 48 घंटे में उदभेदन। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से कुछ कोडरमा के निवासी हैं। लूट के दौरान ऑटो चालक से 4500 रुपये और मोबाइल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 31 Oct 2024 12:43 AM
share Share

तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के घंघरीकुरा जंगल में पिछले दिनों हुए ऑटो लूटकांड मामले का खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में तिसरी और गावां की पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही उदभेदन कर लिया है। वहीं पुलिस टीम ने ऑटो लूटकांड के आरोप में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से एक लूट के मोबाइल सहित 7 मोबाइल, लूटकांड में उपयोग की गई एक बाइक, ऑटो चालक से लूटा गया साढ़े चार हजार रुपए नगद और टुकड़ों में कटिंग किया गया ऑटो के पार्ट्स आदि को जब्त किया है। इस कांड का 48 घंटे के अंदर उदभेदन करना पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में श्रवण कुमार ( 20 ) प्रिंस कुमार ( 19 ) अंकित कुमार ( 18 ) नीतीश राजवंशी ( 19 ) अमित कुमार ( 21 ) करण कुमार ( 23 ) जितेंद्र यादव उर्फ जीतू ( 28 ) अरविंद तिवारी ( 22 ) आदि शामिल हैं। श्रवण सहित प्रिंस, अंकित, नीतीश और अमित नामक आरोपी कोडरमा जिला के सतगावां थाना क्षेत्र के निवासी हैं। जबकि करण, जितेंद्र और अरविंद ये तीनों गावां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जितेंद्र और अरविंद का मालडा में एक गैराज है। जहां पर उक्त आरोपियों द्वारा लूटे गए ऑटो को बेचा गया था और इसी गैरेज में उक्त ऑटो की कटिंग भी की गई थी। लूटकांड में उक्त सभी आरोपियों की संलिप्ता बताई जा रही है।

इस बाबत तिसरी थाना में पीसी आयोजित कर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि 26 अक्टूबर की देर रात लगभग 1.30 बजे के करीब चार अज्ञात पैसेंजरों द्वारा कोडरमा रेलवे स्टेशन से गावां जाने के लिए एक ऑटो बुक किया गया था। ऑटो चालक पैसेंजर को ऑटो में बैठाकर कोडरमा से घोड़थंबा होते हुए गावां जा रहे थे। इनके साथ दो बाइक सवार भी थे। गावां जाने के क्रम में ही ऑटो में पैसेंजर के रूप में सवार अपराधियों ने सुबह चार बजे के लगभग में तिसरी थाना क्षेत्र के घंघरीकुरा जंगल के पास ऑटो को रुकवाया। तभी बाइक सवार साथी भी वहां पहुंचा। इसके बाद अपराधियों ने ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी और उसके हाथ बांधकर जंगल में फेंक दिया और उसके पॉकेट से 4500 सौ रुपए नगद और मोबाइल आदि की छिनतई कर ली तथा ऑटो को लूटकर गावां के मालडा ले जाकर एक गैराज में बेच दिया। जहां पर आनन-फानन में ऑटो को कटवा दिया गया। इस घटना के बाद ऑटो ड्राइवर दूसरे दिन सुबह गावां थाना पहुंचा और थाना प्रभारी को आपबीती बताई। इसके बाद इसकी खबर गिरिडीह एसपी को दी गई। जिसके बाद एसपी डॉ विमल कुमार के आदेश पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम में तिसरी के पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोपो सहित तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार, गावां के थानेदार महेश चंद्र, तिसरी थाना के बुधदेव उरांव, जोधन महतो, मनोज शर्मा, प्रवीण वर्मा, राहुल यादव आदि पुलिस कर्मी शामिल थे। बहरहाल, टीम का गठन होने के बाद पुलिस टीम हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना का पटाक्षेप करने में जुट गई। इस दौरान तकनीकी साक्ष्य के जरिए पुलिस ने एक के बाद अपराधियों तक पहुंची और उक्त घटना में शामिल कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें