हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन में बन्दे भारत का ठहराव नही होने के खिलाफ आंदोलन शुरू
सरिया के हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन पर बन्दे भारत एक्सप्रेस का ठहराव न होने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश है। 15 करोड़ 60 लाख का राजस्व देने वाले इस स्टेशन को नजरअंदाज किया गया है। बैठक में सांसद अनपूर्णा...
सरिया। सरिया के हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन में बन्दे भारत एक्सप्रेस का ठहराव नही होने से नाराज सरिया के लोगो ने आंदोलन आरम्भ कर दी है। बताते चले कि बीते 15 सितंबर को तीन बन्दे भारत ट्रेन की शुरआत हुई है लेकिन 15 करोड़ 60 लाख का सालाना राजस्व देने वाले इस स्टेशन पर ठहराव नही दिया गया जबकि इससे कम राजस्व दे रहे गोमो जंक्शन पर ठहराव दिया गया है। हज़ारीबाग़ रोड की इस उपेक्षा से यहां के लोगो मे लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है और लोगो ने आंदोलन का मन बना लिया जिसके पहले चरण में गुरुवार को जैन भवन में एक बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता रविंद्र पांडेय व संचालन जिम्मी चौरसिया ने किया । बैठक को सम्बोधित करते हुए तमाम लोगो ने इसके लिए वर्तमान सांसद सह मंत्री अनपूर्णा देवी को इसका जिम्मेवार माना कहा कि सरिया के लोगो ने भारी बहुमत से इनको जिताने का काम किया लेकिन इन्हें केवल कोडरमा की चिंता रहती है जिससे स्थानिय लोगो को पीड़ा होती है। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि अगर 15 दिनों के अंदर इसके ठहराव पर कोई परिणाम नही आता है तो लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक में सुबोध कुमार, संजय गुप्ता, हुतेश्वर मंडल, अजित बर्णवाल, सुमित गुप्ता, गौरव गुप्ता, अरविंद पांडेय, रविकांत गुप्ता, ग़म्भीर कुमार, मनीष मंडल, रोहित मंडल, देवासिष बादल, आसिफ अंसारी, मानश गुप्ता, अमित कुमार,राजेश चौरसिया शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।