Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहProtests Erupt Against BDO s Misconduct Towards Dalit Woman in Tisri

धरना देकर भाजपाइयों ने बीडीओ को सुनाई खरी-खोटी

तिसरी में बीडीओ द्वारा दलित महिला के दुर्व्यवहार के खिलाफ भाजपा प्रखंड कमेटी ने धरना दिया। भाजपाइयों ने बीडीओ की निंदा की और झामुमो तथा माले पर भी निशाना साधा। भाजपा के जिला मंत्री ने कहा कि इस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 5 Oct 2024 02:05 AM
share Share

तिसरी। पिछले दिनों तिसरी के बीडीओ द्वारा दलित महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के विरोध में भाजपा प्रखंड कमेटी ने शुक्रवार को तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान धरना के माध्यम से भाजपाइयों ने बीडीओ के विरोध में जमकर भाषणबाजी की और उन्हें पूरी खारी खोटी सुनाई। भाजपाइयों ने आज बीडीओ के बहाने झामुमो और माले पर भी जमकर निशाना साधा। यहां तक कि भाजपाइयों ने माले को चाइना द्वारा भेजा गया कोरोना वायरस तक कह डाला। भाजपा के जिला मंत्री मनोज यादव ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि तिसरी के बीडीओ द्वारा दलित महिला को प्रताड़ित करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं हत्या, बलात्कार, छेड़खानी जैसी घटनाओं में भी काफी इजाफा हुआ है। यहां तक कि अधिकारियों द्वारा महिलाओं का शोषण व प्रताड़ित किया जा रहा है। लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार सब कुछ जानकर भी अनजान बनी हुई है। उन्होंने माले को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि माले भी सूबे की मौजूदा सरकार में शामिल है। लेकिन माले के विधायक और पूर्व विधायक ने कभी भी नारी शोषण के विरोध में अपनी आवाज को बुलंद करने का काम नहीं किया है। यादव ने कहा कि भाकपा माले चाइना द्वारा भेजा गया कोरोना वायरस है। कोरोना वायरस रूपी माले न सिर्फ समाज के लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए घातक है। माले फूट डालो और राज करो की राजनीति करती है। इससे लोगों को सावधान होने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें