खंडोली प्रवेश शुल्क की वसूली का किया विरोध
बेंगाबाद के मुखिया संघ के अध्यक्ष मो शमीम ने खंडोली पर्यटन स्थल पर टोल की तरह शुल्क वसूली का विरोध किया है। उन्होंने गिरिडीह के डीसी और एसपी से जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यह नियमों के खिलाफ...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। खंडोली पर्यटन स्थल में टोल की तरह वसूली का बेंगाबाद मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो शमीम ने कड़ा विरोध किया है और गिरिडीह डीसी एवं एसपी को इस मामले में संज्ञान में लेते हुए जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने मीडिया कर्मियों से कहा कि खंडोली के पर्यटन स्थल के निविदाधारक पर्यटनस्थल का लीजधारक जरूर हो सकते हैं, लेकिन वे खंडोली पर्यटन स्थल के रोड मे बेरिकेडिंग लगाकर सड़क पर आने-जाने वालों एवं वाहनों से टोल की तरह शुल्क वसूली करने का उन्हें अधिकार नहीं है। यह नियम के विरूद्ध है। उन्होंने इस नियम का कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा कि दूर दराज या स्थानीय लोग खंडोली पर्यटन स्थल घूमने जाते हैं। इन सैलानियों से पहले रोड में टोल की तरह शुल्क लिया जाता है। फिर पर्यटन स्थल में पार्क, झूला, बोटिंग आदि का अलग से शुल्क लिया जाता है। जिससे सैलानियों को दोहरा शुल्क देना पड़ रहा है। कहा कि निविदाधारक द्वारा पर्यटन स्थल में बने पार्क एवं विभिन्न तरह के उपलब्ध कराये गए संसाधनों से वसूली पर उन्होंने ऐतराज नहीं जताया है, लेकिन खंडोली पर्यटन स्थल से कुछ दूर पहले रोड पर टोल की तरह वसूले जा रहे टैक्स का उसने विरोध किया है। इस सिलसिले में खंडोली पर्यटन स्थल के निविदाधारक प्रमोद अग्रवाल से रविवार की दोपहर 4:7 मिनट में लगातार संपर्क स्थापित किया गया, लेकिन निविदाधारक द्वारा फोन को बार बार फॉर्वड कर दिया गया। बतला दें कि सोशल मीडिया पर भी टोल की तरह खंडोली पर्यटन स्थल में प्रवेश शुल्क वसूली करने पर काफी टीका टिप्पणी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।