Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPress Club Demands Action Against Illegal Toll Tax Collectors in Giridih

‘संवेदक और उनके कर्मियों पर हो प्राथमिकी

गिरिडीह प्रेस क्लब ने हाईकोर्ट की रोक के बावजूद अवैध टोल टैक्स वसूलने वाले संवेदकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। क्लब ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 27 Dec 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह प्रेस क्लब ने गुरुवार को निगम के उप-प्रशासक प्रशांत कुमार लायक को ज्ञापन देकर हाईकोर्ट की रोक के बाद भी अवैध रुप से टोल टैक्स वसूल रहे संवेदक और उनके कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। कहा कि ऐसा नहीं होने पर प्रेस क्लब धरना-प्रदर्शन को बाध्य होगा। जिसकी जवाबदेही नगर प्रशासक की होगी। तत्पश्चात शिष्ट मंडल गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार से भी मुलाकात की और घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसपी ने कहा कि अनुसंधान में तेजी लाई जाएगी और इस कांड में शामिल लोगों पर कार्रवाई होगी। शिष्टमंडल का नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा कर रहे थे। मौके पर महासचिव अरविंद कुमार, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रमोद चौधरी, अमरनाथ सिन्हा, अभिषेक सहाय, सुनील मंथन, सूरज सिन्हा, शाहिद इमाम, बिनोद शर्मा, जगजीत सिंह बग्गा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें