सहायक अध्यापक के बेटे को यूपीएससी में मिली सफलता
बगोदर के प्रवीण कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है। वह चौधरीबांध पंचायत के उल्लीबार गांव का निवासी है। प्रवीण के पिता सहायक अध्यापक हैं और उसकी सफलता से परिवार में जश्न का माहौल है।...

बगोदर, प्रतिनिधि। यूपीएससी परीक्षा में बगोदर के लाल ने कमाल किया है। यूपीएससी परीक्षा के जारी रिजल्ट में उसे सफलता मिली है। सफलता का परचम लहराने वाले युवक का नाम प्रवीण कुमार है तथा वह बगोदर के सुदूरवर्ती पंचायत चौधरीबांध के उल्लीबार गांव का रहनेवाला है। उसके पिता कामेश्वर मंडल सहायक अध्यापक हैं तथा गांव के स्कूल में कार्यरत हैं। बेटा के कामयाबी से परिवार में जश्न का माहौल है। युवक की इस कामयाबी पर उसे एवं परिजनों को बधाई देने का सिलसिला जारी है। लोगों का कहना है युवक ने सफलता हासिल कर न सिर्फ अपने परिजनों का बल्कि इलाके का नाम रोशन किया है। फिलहाल प्रवीण कुमार कोलकाता में इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत है। प्रवीण के पिता कामेश्वर मंडल ने बताया कि इसके पहले उसने भारत पेट्रोलियम में भी नौकरी की थी। 2022 में वह इनकम टैक्स विभाग में नियुक्त हुआ और फिलहाल कोलकाता में कार्यरत है। तीन भाई बहन में वह सबसे बड़ा है। मां गृहिणी है। इधर युवक की कामयाबी पर चौधरीबांध पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह जेएलकेएम नेता प्रेमचंद साहु ने उसे बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।