पत्थर लदा हाइवा को जब्त कर छोड़ा गया
बेंगाबाद में पुलिस ने रात की गश्ती के दौरान पत्थर लदी एक हाइवा को जब्त किया। चालक ने पत्थर से संबंधित कागजात नहीं दिखाए, जिसके बाद हाइवा को थाना ले जाया गया। जांच के बाद हाइवा को छोड़ दिया गया। इस...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद मधुपुर एनएच पथ पर रात्रि गश्ती कर रही पुलिस ने डाकबंगला और करमजोरा मोड़ के बीच पत्थर लदा एक हाइवा को जब्त किया है। जब्त हाइवा को पुलिस ने थाना ले गया और पूछताछ के बाद हाइवा को छोड़ दिया गया। बताया जाता है कि दिनांक 02 नवंबर की रात्रि गश्ती कर रही पुलिस द्वारा जे एच 17 एस 7774 नंबर का पत्थर लदा हाइवा जब्त किया। चालक द्वारा पत्थर से संबंधित पेपर नहीं दिखान पर हाइवा को थाना ले जाया गया और दूसरे दिन जांच के बाद हाइवा को छोड़ दिया गया। हाइवा मधुपुर की ओर से पत्थर लेकर बेंगाबाद के करमजोरा में संचालित क्रशर की ओर जा रहा था। इस बीच पुलिस ने हाइवा को जब्त किया था। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव को लेकर हाइवा की जांच पड़ताल कर छोड़ दिया गया। इस सिलसिले में सोमवार शाम 4:02 मिनट पर गिरिडीह जिला खनन पदाधिकारी सत्यजीत से संपर्क स्थापित किया गया, लेकिन जिला खनन पदाधिकारी ने मोबाइल रिसीव नहीं किया। इस मामले को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।