Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहPolice Seizes Illegal Liquor from Hyundai i20 in Tisri Bihar Smugglers Escape

लोकाय नयनपुर में भारी मात्रा में शराब लदी कार जब्त

तिसरी में लोकाय नयनपुर थाना की पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब लदी हुंडई आई-20 कार को जब्त किया। तस्कर और ड्राइवर पुलिस को देख जंगल में भाग गए। कार से सात पेटी अवैध शराब मिली है। तिसरी और आसपास के क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 9 Sep 2024 02:45 AM
share Share

तिसरी। लोकाय नयनपुर थाना की पुलिस ने रविवार को टावर चौक के जंगल के पास अवैध अंग्रेजी शराब लदी बिहार नंबर की हुंडई आई-20 कार को जब्त किया है। हालांकि शराब तस्कर और ड्राइवर पुलिस को पीछा करते देख जंगल में शराब लदी कार को छोड़कर फरार हो गया। बताया जाता है कि बिहार की बीआर 43 सी 8312 नम्बर की हुंडई कार से शराब का खेप चन्दौरी, पलमारुआ, लोकाय नयनपुर के रास्ते से कार से अवैध शराब का खेप बिहार ले जाई जा रही थी। इसकी सूचना मिलने के बाद लोकाय नयनपुर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब लदी कार का पीछा करने लगी। तभी ड्राइवर ने अवैध शराब लदी कार को टावर चौक से जंगल की ओर ले गया और शराब लदी कार को वहीं जंगल में छोड़कर तस्कर और ड्राइवर फरार हो गया। जिसके बाद कार की तलाशी के दौरान ही उससे पुलिस ने लगभग सात पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आई 20 कार को जब्त कर थाना ले आई है।

बहरहाल, तस्करों द्वारा तिसरी प्रखंड के जंगली इलाकों की ओर से लगातार अवैध शराब का खेप बिहार ले जाकर तस्करी की जाती है। हालांकि तिसरी और लोकाय नयनपुर थाना की पुलिस भी बीच-बीच में अवैध शराब के कारोबार और इसके तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करती रही है। लेकिन इसके बावजूद बेखौफ तस्करों द्वारा लगातार अवैध शराब की बिहार ले जाकर तस्करी की जा रही है। इस गोरखधंधे में तिसरी प्रखंड के चंदौरी, पलमरूआ, लोकाय, नारोटांड़ आदि गांवों के लोग भी काफी सक्रिय हैं। बता दें कि बिहार में शराब बन्द रहने के कारण वहां अधिक दामों में शराब बिकती है। इसीलिए कई लोग पैसा कमाने की नीयत से जोखिम उठाकर शराब का खेप बिहार ले जाकर तस्करी करने का काम करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें