मवेशी लदे 4 मिनी ट्रक जब्त, 60 से अधिक मवेशी बरामद
बगोदर पुलिस ने रविवार को चार मिनी ट्रकों को जब्त किया, जिन पर 60 से अधिक मवेशियों को क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाया जा रहा था। इनमें गाय और उसका बछड़ा शामिल था। बरामद मवेशियों को पचंबा गोशाला भेज दिया...
बगोदर। जानवरों को क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाए जा रहे चार मिनी ट्रकों को बगोदर पुलिस ने रविवार को जब्त किया है। ट्रकों पर लदे 60 से अधिक मवेशियों को पुलिस ने बरामद किया है। जिसमें गाय व उसका बछड़ा शामिल है। बरामद मवेशियों को बरामद करने के पश्चात सभी को पचंबा गोशाला भेज दिया गया है। पुलिस के मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि ट्रकों पर मवेशियों को लादकर बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था। इसकी जानकारी एसपी डा. विमल कुमार को हुई। उनके निर्देश पर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने जीटी रोड बगोदरडीह ओवरब्रिज के पास छापेमारी कर ट्रकों को जब्त किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद मवेशियों को पचंबा गोशाला भेजा गया। ट्रकों पर क्रूरतापूर्वक मवेशियों को लादकर ले जाया जा रहा था। मवेशियों से संबंधित कागजात मांगने पर किसी तरह के कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने मामले में एक- दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।