Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहPolice Seize Trucks Loaded with Cattle in Bagodar

यूपी से बंगाल जा रहे मवेशी लदे तीन ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा

बगोदर पुलिस ने यूपी से बंगाल जा रहे तीन ट्रकों को पकड़ा, जिन पर 60 मवेशी ठूस-ठूसकर लदे थे। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। ड्राइवरों से मवेशियों के कागजात मांगे गए, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 9 Nov 2024 05:12 PM
share Share

बगोदर, प्रतिनिधि यूपी से बंगाल जा रहे मवेशी लदे तीन ट्रकों को बगोदर पुलिस ने पकड़ा है। ट्रकों पर ठूस- ठूसकर मवेशियों को लादकर ले जाया जा रहा था। ट्रकों पर लदे 60 मवेशियों को बरामद किया गया है। साथ ही तीनों ट्रकों के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।

बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई बगोदर- बिष्णुगढ़ रोड के हरिहरधाम चेकनाका के पास शनिवार दोपहर बाद की है। यूपी से बंगाल जा रहे मवेशी लदे ट्रकों पर पुलिस की नजर गई तब माहुरी के पास जीटी रोड को छोड़कर बायपास सर्विस रोड होते हुए तीनों ट्रक हजारीबाग की ओर जाने लगा। इसी दौरान नाका में तैनात अधिकारियों को थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए ट्रकों को पकड़ने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों ट्रकों पर ठूस- ठूसकर मवेशियों को लादकर ले जाया जा रहा था। तीनों ट्रकों से कुल 60 मवेशियों को जब्त किया गया है। जिसमें भैस व उसका बच्चा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि ट्रकों के ड्राइवरों से मवेशियों से संबंधित कागजात मांगने पर उनलोगों ने इसमें असमर्थता जतायी। पुलिस ने तीनों ट्रकों के ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बरामद मवेशियों को गोशाला भेजने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें