पुलिस ने 32 मवेशी लदे एक ट्रक को पकड़ा
डुमरी पुलिस ने कुलगो टोल प्लाजा के पास 32 मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा। सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने चालक और उपचालक को हिरासत में लिया। 32 मवेशियों में से 4 मृत पाए गए, जबकि 28 को गौशाला में...
डुमरी। डुमरी पुलिस ने शनिवार अहले सुबह कुलगो टोल प्लाजा के समीप 32 मवेशी लदे एक ट्रक को पकड़ा। साथ ही चालक सहित व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जेएच 09एएफ 2255 नम्बर कि एक ट्रक में क्रुरता पूर्वक मवेशियों को लोड कर जीटीरोड के रास्ते बंगाल की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर डुमरी थानाप्रभारी प्रणीत पटेल पुलिस बल के साथ कुलगो टोल प्लाजा के समीप ट्रक को पकड़ कर थाना ले गये, साथ ही ट्रक चालक नवादा जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी राजेश कुमार पिता अलखदेव यादव एवं उपचालक जमुई थाना क्षेत्र के निवासी जितेन्द्र कुमार पिता साधु यादव को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने मवेशियों को पोरदग स्थित गौशाला भेज दिया। गौशाला संचालक धानेश्वर महतो ने बताया कि 32 मवेशियों में 4 मवेशी मृत पाया गया। वहीं 28 बछड़ो के गौशाला में रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।