Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPolice Seize Illegal Sand-Laden Tractor in Tisri

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

तिसरी पुलिस ने शुक्रवार को अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। ट्रैक्टर भंडारी नदी से बालू लोड कर खिजुरी की ओर जा रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर तेजी से भाग गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 22 Feb 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी पुलिस ने शुक्रवार को अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस जब्त ट्रैक्टर को थाना ले गई है। बताया गया कि तिसरी के भंडारी नदी से ट्रैक्टर में बालू लोड करके खिजुरी की ओर ले जाया जा रहा था। तभी रूटीन पेट्रोलिंग में शामिल थाना प्रभारी रंजय कुमार की नजर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पर पड़ी। इसके बाद पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को रुकवाना चाहा, लेकिन ड्राइवर पुलिस को देखकर ट्रैक्टर को काफी तेजी से भगाने लगा। कुछ दूरी तक भागने के बाद ड्राइवर पोस्ट ऑफिस के पास बालू लदे ट्रैक्टर को छोड़कर भाग निकला। इस दौरान पुलिस बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने डीएमओ को लिखित सूचना दी है। बता दें कि तिसरी के भंडारी नदी में अवैध उत्खनन कर बालू की तस्करी धड़ल्ले से की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें