पुलिस ने कोयला लदा ट्रक पकड़ा
डुमरी पुलिस ने कुलगो टोल प्लाजा के पास 32 टन कोयला लदे ट्रक को पकड़ा। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह ट्रक गोबिंदपुर से बिहार जा रहा था। कागजात की जांच...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 30 Dec 2024 01:31 AM
डुमरी। डुमरी पुलिस ने शनिवार देर रात कुलगो टोल प्लाजा के समीप कोयला लदा ट्रक पकड़ा। साथ ही चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ट्रक में लगभग 32 टन कोयला लोड है। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएल 01एम 9368 ट्रक में कोयला लेकर गोबिंदपुर से बिहार जा रहा है। सूचना पर पुलिस कुलगो टोल प्लाजा के समीप जांच अभियान चलाकर वाहन को पकड़ लिया। वहीं खबर प्रेषण तक चालक द्वारा प्रस्तुत कागज की जांच हेतु पुलिस की एक दल गोविन्दपुर भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।