झलकडीहा में प्रतिबंधित पशु का चमड़ा बरामद
बेंगाबाद पुलिस ने झलकडीहा ग्राम पंचायत में प्रतिबंधित पशु के सिर का चमड़ा बरामद किया है। गृहस्वामी दशरथ मंडल ने सिराज नूरी के खिलाफ आवेदन दिया है। पुलिस ने मामला गंभीरता से लिया है और सिराज नूरी को...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस ने शनिवार सुबह ग्राम पंचायत झलकडीहा के दशरथ मंडल घर के सामने से सिंग कान लगा हुआ प्रतिबंधित पशु के सिर का चमड़ा बरामद किया है। जिससे गांव और आस पास के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इस सिलसिले में गृहस्वामी द्वारा बेंगाबाद थाना में झलकडीहा के सिराज नूरी के विरुद्ध आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 158/2024 की धारा 292/299 बीएनएस एवं 12 झारखंड मवेशी हत्या एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर सिराज नूरी को नामजद अभियुक्त बनाया है। थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि वह अपने पुराने घर में छठ व्रत और पूजा पाठ करता है। सुबह में पूजा कमरा के दरवाजे पर दो सिंग, दो कान लगा हुआ प्रबंधित गो वंशीय पशु सिर का चमड़ा रखा हुआ देखा। यह बात चारों तरफ आग की तरह फैल गयी। फिर पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह उक्त स्थल पर पहुंचे और प्रतिबंधित पशु सिर का चमड़ा जब्त कर लिया। कहा कि दिनांक 07/09/24 को बगल के सिराज नूरी के घर पर शादी का रिसेप्शन पार्टी थी। इसके पूर्व दशरथ मंडल ने बताया था कि बगल के घर में छठ पर्व हो रहा है। उन्होंने शादी के रिसेप्शन पार्टी में गो वंश की हत्या कर सिर का चमड़ा घर के पास रखने का आरोप लगाया है। जिससे धार्मिक भावना को भी ठेस लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।