Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPolice Seize 21 Cattle from Three Pickup Vans in Dumri

डुमरी: तीन पिकअप वैन में लदे 21 मवेशी जब्त

डुमरी पुलिस ने शनिवार रात को प्रखंड कार्यालय के पास पुलिस बेरियर पर 21 मवेशियों से भरी तीन पिकअप वैन पकड़ी। चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। ये वाहन गया जिले से डुमरी प्रखंड के रास्ते कतरास जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 5 Jan 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on

डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी पुलिस ने प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित पुलिस बेरियर पर शनिवार रात 21 मवेशी लदी तीन पिकअप वैन को पकड़ा है। साथ ही चार व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा बेरियर के समीप पुलिस ने गोवंशीय पशु लदी तीन बोलेरो पिकअप वैन बीआर 01जीके 6785, बीआर 01जीएल 7718 एवं बीआर 01जीएन 8061 को पकड़ कर थाना ले गयी। तीनों वाहनों में 7-7 गाय के बछड़े लदे थे। सभी पशुओं को मधुबन गोशाला भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें अरवल जिला के कुरकुरी निवासी मंजीत कुमार व रंजीत कुमार, जहानाबाद के शुभम कुमार, रोहतास जिला के खुरमाबाद निवासी निसार कुरैशी शामिल है। बताया जाता है कि गोवंशीय पशु लदे सभी वाहन बिहार के गया जिला से डुमरी प्रखंड के उत्तराखण्ड के रास्ते होते हुए कतरास जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने उक्त बेरियर के पास पकड़ लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें