Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPolice Rescue 23 Victims from Human Traffickers in Deori

दस नाबालिग समेत 23 लोगों को मानव तस्करों से कराया मुक्त

देवरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सर्च अभियान चलाकर गुजरात के सूरत ले जा रहे 23 लोगों को मानव तस्करों से मुक्त कराया। इनमें 10 नाबालिग, 9 बालिग और 4 महिलाएं शामिल थीं। सभी को कैलाश सत्यार्थी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 6 Dec 2024 12:48 AM
share Share
Follow Us on

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के चतरो-जमुआ रोड में पुलिस ने गुरुवार को सर्च अभियान चलाया। जिसमें मानव तस्करी के लिए गुजरात के सूरत ले जा रहे 10 नाबालिग, 9 बालिग एव चार महिलाओं समेत 23 लोगों को मानव तस्करो के चंगुल से मुक्त कराया। तस्करों से मुक्त कराने के बाद नाबालिग को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन को सुपूर्द कर दिया गया। साथ ही प्रयुक्त यात्री बस को जब्त कर उसके चालक चिरांग हाटिला दाहोदा गुजरात को गिरफ्तार कर लिया गया। खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित कर देवरी के चकाई-जमुआ मुख्य मार्ग में यात्री बस संख्या ए आर 20 ए 0264 को रोककर जांच किया गया। जांच के क्रम में उक्त वाहन में 19 लड़का, 3 लड़की एवं 1 महिला मिले। जिसमें दस बच्चे नाबालिग प्रतित हो रहे थे। उक्त लोगों के पास यात्रा का टिकट उपलब्ध नहीं था। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि सभी लोगों को एजेंटों द्वारा गुजरात के सूरत ले जाया जा रहा था। जिससे यह मामला मानव तस्करी होने का प्रतीत हुआ। बताया कि बंगाल व जमुई जिले के गांव से तस्करों द्वारा अवैध ढंग से मानव तस्करी की जाती है। जिसमें इन एजेंटों के विरुद्ध देवरी, तिसरी एवं हीरोडीह थाना में पूर्व से ही मानव तस्करी से सम्बंधित मामले दर्ज हैं। साथ ही आपराधिक इतिहास भी रहा है। मामले में पुलिस ने बस चालक चिराग हटिला को गिरफ्तार कर मानव तस्करी के लिए ले जा रहे बालक-बालिकाओं को तस्करों के चंगुल से छुड़ा कर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन को सुपूर्द कर दिया। मामले में बस के मालिक छोटू भाई वर्मा साकिन सियांटांड थाना जमुआ, तथा दो मानव तस्कर क्रमशः बबलू राम व शंकर साव साकिन गुंडरी, अरखांगो राजधनवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अभियान में एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एसआई रामपुकार सिंह आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें