Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहPolice Raid Destroys Illegal Mahua Liquor Distilleries in Giridih

अवैध महुआ शराब को लेकर गड़रमा में पुलिस का छापा

गिरिडीह में मुफस्सिल थाना पुलिस ने गड़रमा क्षेत्र में अवैध महुआ शराब की भट्ठियों पर छापामारी की। पुलिस ने 1250 किलो जावा महुआ और 45 लीटर अवैध शराब जब्त कर नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 6 Nov 2024 02:14 AM
share Share

गिरिडीह। अवैध महुआ शराब को लेकर मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को थाना क्षेत्र के गड़रमा में छापामारी की। छापामारी के दौरान अवैध महुआ शराब की कई भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। वहीं लगभग 1250 किलो जावा महुआ एवं 45 लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त करने के बाद नष्ट कर दिया। दरअसल, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देश पर पुअनि संजय कुमार, बुद्धेश्वर उरांव व मुकेश कुमार पंडित तथा एएसआई चंदन तिवारी पुलिस बल के साथ गड़रमा पहुंचे और गांव से बाहर वनभूमि क्षेत्र में संचालित अवैध महुआ शराब की भट्ठियों में छापामारी की। पुलिस को देख सभी धंधेबाज भाग खड़े हुए। पुलिस एक-एक कर सभी भट्ठियों को ध्वस्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें