Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहPolice Meeting in Gandey Strategies to Curb Theft and Maintain Peace

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

गांडेय में थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस बैठक में चोरी की घटनाओं को रोकने, शराब सेवन पर रोक और असामाजिक तत्वों से निपटने पर चर्चा हुई। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से सहयोग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 5 Sep 2024 10:24 AM
share Share

गांडेय, प्रतिनिधि गांडेय बाजार स्थित पाठक मार्केट में गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक करके क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने, क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने, कानून व्यवस्था बनाए रखने, असामाजिक तत्वों से निपटने आदि विषयों में विस्तुत चर्चा की गई।

ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के समक्ष सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन, प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप बेवजह लड़कों की भीड़ लगाने, रात्रि के समय मुख्य सड़क पर तेजी से मालवाहक वाहनों के पार करने आदि पर रोक लगाने की मांग की। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों और आम जनता के सहयोग से ही शांति व्यवस्था कायम होगी। उन्होंने ग्रामीणों को सहयोग करने की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व के लोगों के विषय में सूचना मिले तब तुरंत पुलिस को जानकारी दें। पुलिस दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करेगी। बैठक में क्षेत्र चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए भी चर्चा की गई। ग्रामीणों ने आपसी सहमति से रतजगा करके पहरा देने की बात कही। थाना प्रभारी ने सभी ग्रामीणों को अपने घरों में रात्रि के समय अलर्ट रहने की बात कही। किसी भी अनजान व्यक्ति को क्षेत्र में भ्रमण करते देख तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही। बैठक में श्याम पाठक, मीठू पाठक, अरुण पांडेय, रितेश पाठक, विनय पाठक, अरुण पाठक, नीरज पाठक, अभिषेक पाठक, ताज अंसारी, दिनेश वर्मा सहित गांडेय, मुस्लिम टोला, पुनीडीह, पुराना बाजार सहित विभिन्न मोहल्ले के लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख