Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPolice Face Challenge in Solving Murder Case of 4-Year-Old Saira

पिहरा में सायरा की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

गांव में चार वर्षीय सायरा की हत्या के मामले में पुलिस के लिए जांच करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। सायरा की लाश खेत से मिली और इससे इलाके में चर्चा का माहौल है। परिजनों के बयान और रिश्तेदारों पर शक के चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 1 Feb 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
पिहरा में सायरा की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

गावां। सायरा की हत्या के बाद इस केस को सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। सायरा के गायब होने से उसकी लाश मिलने तक के बीच जो बातें आ रही है उससे चार वर्षीय मासूम सायरा की हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित होने वाली है। बता दें कि सायरा की लाश मिलने के बाद से ही आसपास के लोगों में इस मामले को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। वहीं परिजनों के बयान और परिवार का किसी से कोई विवाद ना होना भी इस मामले की जांच अलग एंगल से करने की जरूरत है। बच्ची के नजदीकी रिश्तेदारों पर भी शक की सूई जा रही है। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि इस मामले को उद्भेदन के लिए पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा कर इस मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा। गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पूर्वी पंचायत के घाघरा में गुरुवार को चार वर्षीय सायरा प्रवीण उर्फ खुशी का शव अरहर खेत से बरामद किया गया था। मामले में शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए थे। पुलिस बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मामले में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि मृतका के पिता मो साजिद के आवेदन पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें