Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहPolice Dismantles Illegal Liquor Distillery in Tisri Seizes Java and Mahua

अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया

तिसरी पुलिस ने गजवाकुरा गांव में अवैध देशी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया है। पुलिस ने गांगो तुरी के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में जावा और महुआ को नष्ट किया। थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध शराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 20 Oct 2024 01:58 AM
share Share

तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी पुलिस ने शनिवार को तिसरी थाना क्षेत्र के गजवाकुरा गांव में संचालित अवैध देशी शराब की भट्ठी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांगो तुरी के घर में संचालित अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही अवैध देशी शराब बनाने के लिए रखे गए जावा और महुआ को नष्ट कर दिया गया है। इस बाबत बताया गया कि गजवाकुरा गांव में अवैध भट्ठी संचालित कर महुआ की देशी शराब बनाए जाने की तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर ही तिसरी पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए गजवाकुरा जा धमकी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी के दौरान ही गांव के गांगो तुरी के घर पर अवैध शराब भट्ठी पाई गई। जहां पर देशी शराब बनाने के लिए भारी मात्रा में जावा और महुआ रखा हुआ था। वहीं देशी शराब भी बनाकर रखी गई थी। पुलिस ने देशी शराब सहित जावा और महुआ को नष्ट कर दिया। और शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब कारोबारियों और देशी शराब भट्ठी संचालकों का हाथ पांव फूलने लगे हैं। थाना प्रभारी रंजय कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध कारोबार चलने नहीं दिया जाएगा। माइका और शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें