अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर जावा महुआ नष्ट किया
तिसरी पुलिस ने गुमगी पंचायत के राउतडीह गांव में मनोज यादव के घर में चल रही अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने भारी मात्रा में जावा और महुआ नष्ट किया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई...
तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी पुलिस ने सोमवार को तिसरी थाना क्षेत्र के गुमगी पंचायत के राउतडीह गांव में मनोज यादव के घर में संचालित अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही अवैध देशी शराब बनाने के लिए रखे गए जावा और महुआ को नष्ट कर दिया गया है। इस बाबत बताया गया कि राउतडीह गांव के सुनसान स्थान पर अवैध भट्ठी संचालित कर महुआ की देशी शराब बनाए जाने की तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर ही तिसरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राउतडीह जा धमकी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी के दौरान ही गांव के मनोज यादव के घर पर अवैध शराब भट्ठी पाई गई। जहां पर देशी शराब बनाने के लिए भारी मात्रा में जावा और महुआ रखा हुआ था। वहीं देशी शराब भी बनाकर रखी गई थी। पुलिस ने देशी शराब सहित जावा और महुआ को नष्ट कर दिया और शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब कारोबारियों और देशी शराब भट्ठी संचालकों का हाथ पांव फूलने लगा है। थाना प्रभारी रंजय कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध कारोबार को नहीं करने दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।