छापेमारी में 29 लीटर शराब जब्त
सरिया एसएफटी की टीम ने अवैध शराब बिक्री के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें 29 लीटर शराब जब्त की गई। जमुआ पुलिस ने भी अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की, 9 क्विंटल जावा महुआ और अन्य उपकरण बरामद...
सरिया, प्रतिनिधि। चुनावी हलचल शुरू होते ही सरिया एसएफटी की टीम ने थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार देर रात कई अवैध शराब बिक्री करने वाले ठिकानों पर छापेमारी की जिसमें सरिया, केशवारी के अलावा कोल्हरिया में छापेमारी हुई। इस दौरान विक्रेता अशोक मंडल की दुकान से बीयर, शराब कुल 29 लीटर शराब जब्त की गई। छापेमारी में एसएफटी के अभिषेक कुमार व पुलिस बल मौजूद रहे। वहीं जमुआ पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब बनानेवालों के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाया। पुलिस ने थाना क्षेत्र के बंधाटांड़ गांव में छापेमारी कर मनोज मंडल और झंडु मंडल के झोपड़ीनुमा घर से 9 क्विंटल जावा महुआ समेत शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले टीन और तसला आदि बरामद की है। पुलिस ने शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया है। पुलिस शराब के धंधेबाजों को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए मुहिम छेड़ दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।