नवडीहा में नौ अपराधी गिरफ्तार
गिरिडीह जिले के नवडीहा ओपी क्षेत्र में पुलिस ने नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी पश्चिम बंगाल से बाहर जाने वाले वाहनों को लूटने का काम करते थे। इनका संबंध कदमपुर गांव से है, जहां एक सक्रिय...
गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिले के नवडीहा ओपी क्षेत्र में पुलिस ने नौ अपराधियों को पकड़ा है। पकड़े गये अपराधी सड़क लूट की वारदात को अंजाम देते थे। इनके निशाने पर पश्चिम बंगाल से बाहर जाने वाले वाहन रहते हैं। प्रतिदन ये सड़क पर वाहनों को रोककर लूटपाट करते थे। पकड़े गये अपराधियों का संबंध नवडीहा ओपी क्षेत्र के कदमपुर गांव से है। बताया जाता है कि कदमपुर गांव में लूटपाट करनेवाले अपराधियों का एक गिरोह सक्रिय है। पकड़े गये अपराधी इसी गिरोह के है। पुलिस ने रात्री गश्ती के दौरान अपराधियों को पकड़ा है। हालांकि पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टी नहीं की है। पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।