पीरटांड़ में झामुमो को 28466 व भाजपा को 14674 मत मिले
गिरिडीह विधानसभा चुनाव में पीरटांड़ के मतदाताओं ने झामुमो के पक्ष में अप्रत्याशित मतदान किया है। बीजेपी की रणनीति विफल हो गई और झामुमो के सुदिव्य कुमार को 28466 मत मिले। इस प्रकार, पीरटांड़ के मतदाताओं...
पीरटांड़, प्रतिनिधि। गिरिडीह विधानसभा चुनाव में पीरटांड़ के मतदाताओं ने एक बार फिर निर्णायक भूमिका अदा की है। पीरटांड़ के मतदाताओं ने विकास के नाम पर झामुमो के पक्ष में अप्रत्याशित मतदान कर राह आसान कर दी। वहीं विपक्षी दल झामुमो के कोर वोटर पर सेंधमारी करने में असफल रही है। बताया जाता है कि गिरिडीह विधानसभा चुनाव में पीरटांड़ प्रखण्ड के मतदाताओं ने एक बार फिर झामुमो के पक्ष में मतदान कर निर्णायक भूमिका अदा की है। गिरिडीह विधानसभा में गिरिडीह शहर व मुफ्फसिल क्षेत्र में बीजेपी व झामुमो के बीच का अंतर की भरपाई करते हुए पीरटांड़ ने झामुमो को बढ़त देकर सुदिव्य कुमार का विधायक का सेहरा बांध दिया है। चुनाव की मतगणना में लंबे समय तक बीजेपी ने शहर से लेकर मुफ्फसिल तक बढ़त बनाई पर पीरटांड़ की ईवीएम खुलते ही बढ़त का पहाड़ धीरे धीरे ढह गया। पीरटांड़ में बीजेपी की झामुमो के परम्परागत वोटर पर सेंधमारी की रणनीति विफल हो गई। इस बार विधानसभा चुनाव में गिरिडीह के भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी को पीरटांड़ प्रखण्ड से 14674 मत, जेएलकेएम के प्रत्याशी नवीन आंनद को 7214 मत वहीं झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार को 28466 मत मिले। पीरटांड़ के मतदाताओं ने झामुमो के पक्ष में 28466 मत देकर रांची का रास्ता आसान बना दिया। इस प्रकार पीरटांड़ के मतदाताओं ने गिरिडीह विधानसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।