Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहPeaceful Voting Completed in Dumri Assembly Constituency with 70 88 Turnout

डुमरी विस: उपचुनाव से 02 प्रतिशत कम 70.88 प्रतिशत पड़े वोट

डुमरी विधानसभा क्षेत्र के सभी 373 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। कुल 70.88 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2023 के उपचुनाव से लगभग 2 प्रतिशत कम है। मतदान के दौरान महिला मतदाताओं में अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 21 Nov 2024 01:59 AM
share Share

डुमरी। डुमरी विधानसभा क्षेत्र के सभी 373 मतदान केन्द्रों में शांतिपूवर्क मतदान सम्पन्न हो गया। डुमरी के मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान 70.88 प्रतिशत मतदान हुआ। 2023 में हुए विधानसभा उपचुनाव से लगभग 2 प्रतिशत कम मतदाताओं ने इस बार वोट डाले। निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सभी बूथों को वेव कास्टिंग मतदान केन्द्र बनाया गया था। शांतिपूवर्क मतदान कराने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा कर पुख्ता इंतजाम किया गया था। सभी केन्द्रों में सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया था। वोट डालने के लिए साढ़े छह बजे से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया वोटरों की भीड़ बढ़ने लगी थी। मतदान शुरू होने के पहले दो घंटों में 9 बजे तक 13.49 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। 11 बजे तक 31.68 प्रतिशत और 1 बजे तक केन्द्रों में कुल 49.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 3 बजे तक 64.23 प्रतिशत वोट पड़ा। प्रखंड के लगभग सभी केन्द्रों में पुरूष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ महिला मतदाताओं की भारी भीड़ मतदान केन्द्रों में देखा गया। मतदान केन्द्रों में शांतिपूवर्क मतदान करवाने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। खासकर 187 क्रिटिकल बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किये गये थे। विधानसभा क्षेत्र के 373 बूथों में 186 सामान्य व 187 क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया था। इस चुनाव में बीएसएफ, सीआरपीएफ सहित कई अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें