बगोदर: शांतिपूर्ण माहौल में 65 प्रतिशत मतदान
बगोदर प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुए, जिसमें 65 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ, और मतदाता विभिन्न केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े रहे। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत थी,...
बगोदर। छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण माहौल में बगोदर प्रखंड क्षेत्र में लोकतंत्र का महापर्व चुनाव संपन्न हो गया। इस बार कुल 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में सुबह सात से शाम 5 बजे तक वोट डाले गये। वोट डालने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी रही। दोपहर 12 बजे के बाद अधिकांश मतदान केंद्रों में भीड़ में कमी होती गई। प्रखंड के खंभरा स्थित मतदान केंद्र संख्या 404 में बगोदर विधायक सह इंडिया गठबंधन के भाकपा माले उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी प्रीति शिखा ने वोट किया। बगोदर के पूर्व विधायक सह भाजपा उम्मीदवार नागेंद्र महतो ने खेतको स्थित मतदान केंद्र संख्या 377 में वोट किया। इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न मतदान केंद्रों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव इलाके का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते देखे गए।
बतला दें कि आदिवासी बहुल अड़वारा पंचायत नक्सलियों के गढ़ मड़मो पंचायत में भी मतदाता बेखौफ होकर घरों से निकले और वोट किया। मड़मो के विभिन्न मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई थी और वे घंटों कतार में खड़े होकर मतदान करते देखे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।