शांति समिति की बैठक
पीरटांड़ में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पूजा कमेटी के सदस्य एवं थानाध्यक्ष शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा...
पीरटांड़। सरस्वती पूजा को लेकर पीरटांड़ प्रखण्ड के विभिन्न थाना में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के लगभग पूजा कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी शामिल हुए। शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष द्वारा पूजा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा अनुपालन के लिए हिदायत भी दी गई। बता दें कि सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था को देखते हुए पीरटांड़ प्रखण्ड अंतर्गत मधुबन थाना, पीरटांड़ थाना तथा हरलाडीह ओपी में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गई। आयोजित बैठक में सभी पूजा कमेटी को आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में शांति व्यवस्था के लिए रणनीति तैयार की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।