अभिभावक एकता मंच का बेमियादी धरना शुरू
डुमरी अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में अभिभावक एकता मंच ने बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। मंच के अध्यक्ष रामेश्वर महतो ने बताया कि जिले से 53 शिक्षक अन्य जिलों में स्थानांतरित हो गये, जबकि डुमरी...
डुमरी, प्रतिनिधि। अभिभावक एकता मंच डुमरी के तत्वाधान में बुधवार से डुमरी अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में तीन सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ। अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो ने की। इस दौरान पूर्व मुखिया फलजीत महतो, सदीक खान, राजेश शर्मा, घनश्याम महतो, टेकोचन्द महतो, चंद्रदेव बरनवाल आदि उपस्थित थे। मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला स्थानांतरण के तहत प्रखंड से 53 शिक्षक अन्य जिलों में स्थानांतरित हो गये जबकि अन्य जिलों से मात्र 3 शिक्षक स्थानांतरित होकर डुमरी प्रखंड आये। जिससे प्रखंड में शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गयी है। कहा कि प्रखड के सरकारी विद्यालयों में वर्षों से विषयवार शिक्षक की व्यवस्था नहीं रहने से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो गयी है। विद्यालयो में विषयवार पाठ योजना आधारित शिक्षण व्यवस्था लागू कर बच्चों की पढ़ाई हो ताकि बच्चों की पढ़ाई निरंतर होती रहे। कहा कि जब तक जिला में पर्याप्त शिक्षक नहीं आयेंगे तबतक धरना जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।