Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहPappu Yadav Criticizes BJP for Job Vacancies Halt and Economic Crisis in Jharkhand

केंद्र में बीजेपी के आने के बाद नौकरी की वेकेंसी बंद: पप्पू यादव

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। पूर्णिया बेंगाबाद, प्रतिनिधि। पूर्णिया बिहार के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कहा कि केंद्र में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद केंद्

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 19 Nov 2024 01:42 AM
share Share

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। पूर्णिया बिहार के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कहा कि केंद्र में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद केंद्रीय नौकरी के वेकेंसी पर रोक लग गई है। रेलवे-बैंकिंग की वेकेंसी नहीं है। नौकरी को प्राइवेट कर दिया गया है, ताकि ओबीसी, पिछड़े आदि आरक्षण का लाभ न ले सकें। वे सोमवार को गांडेय की झामुमो प्रत्याशी कल्पना मूर्मू सोरेन के पक्ष में आयोजित रोड शो के नुक्कड़ सभा में बोल रहे थे। पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी ने मांइस और बड़े फैक्ट्रियों को बंद कर दिया। कहा कि जीएसटी और नोटबंदी ने लोगों की जिंदगी को मार दिया है। जीएसटी से व्यवसायी वर्ग को भारी तबाही हुई है। लोग पलायन के लिए मजबूर हुए हैं। झारखंड राज्य पर भाजपा की गिद्ध दृष्टि है। यहां के जल, जंगल, जमीन, खनिज संपदा, बिजली पर उनकी नजर हैं। भाजपा पिछड़ों को मिटाना चाहती है और गुजरातियों को लाना चाहती है। ये लड़ाई झारखंड बचाने की है। उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन विधायक ही नहीं, बल्कि देश की लीडर बनेगी। कल्पना देश की अवाज बन गई है। वे झारखंड की ही नहीं देश की भविष्य हैं। सांसद ने चंपाई सोरेन को भी आडे हांथों लिया। कहा कि विपरीत परिस्थिति में चंपाई सोरेन ने हेमंत के पीठ पर खंजर घोंपने का काम किया है। उन्होंने कल्पना के लिए लोगों से आशीर्वाद मांगा। मौके पर मोमिन कांफ़्रेंस के प्रदेश महा सचिव और कांग्रेस के प्रदेश डेलिगेट मो जैनूल अंसारी ने गांडेय विधान सभा के विकास के लिए कल्पना सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। डाक बंगला चौक से रोड शो कार्यक्रम की शुरुआत की गयी और कई गांवों का भ्रमण किया गया। मौके पर झामुमो नेता सुनिल यादव, मोमिन कांफ़्रेंस के प्रदेश महासचिव मो जैनूल अंसारी सहित कई अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें