Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPanchayat Committee Meeting in Rajdhanwar Reviews Schemes and Addresses Irregularities

मनमानी पर रोक लगाएं बीडीओ अन्यथा 20 के बाद अनशन: प्रमुख

धनवार प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा की गई। सदस्यों ने अबुआ आवास, मनरेगा और पीएम आवास में अनियमितताओं पर सवाल उठाए। प्रमुख गौतम कुमार सिंह ने सुधार की मांग की, अन्यथा अनशन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 7 March 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
मनमानी पर रोक लगाएं बीडीओ अन्यथा 20 के बाद अनशन: प्रमुख

राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख गौतम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। संचालन बीडीओ देवेंद्र कुमार दास ने किया। बैठक में विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गई तथा 2025-26 के लिए योजनाओं का प्रस्ताव भी लिया गया। सदस्यों ने प्रखंड में चल रहे अबुआ आवास, मनरेगा योजना तथा पीएम आवास के जिओ टैग में अनियमितता को लेकर खूब सवाल खड़े किए। सदस्यों ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में हुए चापाकल की अधिकांश बोरिंग घर की चहारदीवारी के अंदर कर दी गई है। इसकी जांच की मांग की गई। बांधी के पंचायत समिति सदस्य राजेश यादव ने पंचायत क्षेत्र में अबुआ आवास चयन में पंचायत सचिव पर मनमानी करने का आरोप लागाया। कहा कि सक्षम व सामर्थ्यवान लोगों को अधिकांश आवास आवंटित कर दिया गया है। सदस्यों ने पंचायत सचिव पर पीएम आवास में पंस सदस्यों को दरकिनार कर मनमानी ढंग से जिओ टैग करने की शिकायत की। लोगों ने बैठक में सीओ व कई विभाग के पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जताई।

इन शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए प्रमुख गौतम कुमार सिंह ने बीडीओ को मुखिया और पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर मनमानी पर रोक लगाने और व्यवस्था में सुधार करने को कहा। कहा कि 20 मार्च तक सुधार नहीं हुआ तो पंस सदस्यों के साथ वे भी अनशन के लिए बाध्य हो जाएंगे। बीडीओ ने शीघ्र ही जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने बताया कि चापाकल मरम्मति का काम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। इस दौरान घोड़थम्बा बाजार में शौचालय की मरम्मति तथा सोख्ता निर्माण, धनवार प्रखंड कार्यालय के सामने शौचालय निर्माण, प्रखंड परिसर में शेड व पैभर ब्लॉक निर्माण का प्रस्ताव भी लिया गया। बैठक में बीपीआरओ प्रदीप कुमार, बीपीओ सुरेंद्र बरनवाल, पंसस निरंजन तिवारी, रविन्द्र नाथ सिंह, जितेंद्र कुमार यादव, कुंदन यादव, प्रवीण सिंह, धनराज रजक, एकेन्द्र यादव, विजय पांडेय, राम प्रवेश यादव, मजहर अंसारी, राजेश यादव, प्रवेश यादव, रंजीत साव आदि ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।