शिविर का आयोजन किया गया
गांडेय प्रखंड में शनिवार को कृत्रिम अंग निर्माण निगम के तहत एम्लिको संस्था द्वारा दिव्यांगों के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न पंचायतों से दिव्यांग लोग शामिल हुए। बीडीओ...

गांडेय। गांडेय प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को कृत्रिम अंग निर्माण निगम क्षेत्रीय विपणन केन्द्र रांची के तत्वावधान में एम्लिको संस्था के द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम, सीओ मो हुसैन, गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक, समाजसेवी श्याम पाठक ने शिविर का निरीक्षण किया और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। शिविर में गांडेय, दासडीह, बरमसिया 1, बरमसिया 2, फुलची, अहिल्यापुर सहित विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों के दिव्यांग लोग पहुंचे थे। शिविर में पहुंचे दिव्यांग लोगों से आवश्यक कागजी दस्तावेज लेकर सभी का पंजीयन किया जा रहा था। बता दें कि शिविर में पहुंचे दिव्यांगो को आवश्यकतानुसार ट्राई साईकिल, बैसाखी, कान की मशीन आदि की व्यवस्था करवाई जाएगी। इस विषय में बीडीओ निशांत अंजुम ने कहा कि दिव्यांग लोगों को उपकरण की व्यवस्था कराने के उद्देश्य से यह शिविर का आयोजन किया गया है। मौके पर एम्लिको संस्था के अविनाश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।