1.40 करोड़ से नाली बनाकर गंदे पानी की होगी निकासी
सारिया नगर पंचायत की समस्याओं को दैनिक हिन्दुस्तान में प्रकाशित करने के बाद, एनआरइपी 1.40 करोड़ रुपये खर्च करेगा। गंदे पानी और टूटे सड़कों से परेशान स्थानीय लोग अब जल्द ही मुख्य मार्ग पर जल निकासी की...
सरिया। लोकप्रिय अख़बार दैनिक हिन्दुस्तान में सरिया नगर पंचायत की समस्याओं को प्रकाशित करने के बाद बदबूदार पानी से छुटकारे के लिए एनआरइपी 1.40 करोड़ खर्च करेगा। बतला दें कि गंदे पानी व सड़कों पर बहती नाली के पानी से अपनी पहचान बना चुकी सरिया मुख्य मार्ग के बागोडीह चौक के नजदीक जमने वाले गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था शीघ्र होगी। सेंट मेरी स्कूल होते हुए खबरा नाला में इसे मिलाया जाएगा, ताकि सड़क पर पानी का जमाव नहीं हो। इसके लिए करीब 01 करोड़ 40 लाख की लागत आएगी। इसका निर्माण एनआरइपी विभाग से होगा। इसकी राशि सांसद कोटे से उपलब्ध होगी। इस मुख्य सड़क पर जम रहा गन्दी पानी व टूट रही सड़कों से स्थानीय लोग व राहगीर आजीज आ गए थे जबकि दुर्घटना आम बात हो गई थी। इसी मार्ग पर कई बड़े स्कूल भी स्थित है जिससे बच्चों के अभिभावकों का ध्यान इस ओर लगा रहता था। इसकी शिकायत लगातार मिलने के बाद से एसडीएम संतोष गुप्ता ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाया और नप के कार्यपालक पदाधिकारी अजित कुमार को जल्द ही स्टीमेट बनाने की बात कही। जिसके बाद नगर पंचायत की पूरी टीम स्थल पर पहुंचकर कार्य में लग गई।
प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
इसके पूर्व एसडीएम से एक प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर मुख्य मार्ग एवं काला रोड में हो रहे गंदे पानी के जमाव से मुक्ति दिलाने से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा था जिसमें बताया गया कि इसकी शिकायत नगर पंचायत कार्यालय से कई बार की गई लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हो सकी है। ज्ञापन देने वालों में राजेश पांडेय, सुभाष अग्रवाल, बिनोद ठाकुर, सचिन कुमार साव, संतोष मोदी, रवि बंगाली समेत अन्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।