Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहNomination Scrutiny Completed for Dhanwar Assembly Elections with 28 Candidates

धनवार सीट: 28 ने कराया था नामांकन, एक का हुआ रद्द

धनवार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। कुल 28 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया, जिसमें 19 ने विभिन्न पार्टियों से नामांकन किया। एक प्रत्याशी का नामांकन कागजी गड़बड़ी के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 31 Oct 2024 01:56 AM
share Share

खोरीमहुआ। धनवार विधानसभा सीट में नामांकन के उपरांत बुधवार को स्क्रूटनी का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अमिनेश रंजन ने बताया कि धनवार विधानसभा चुनाव के लिए कुल 28 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था। बताया कि भाजपा से बाबूलाल मरांडी, झामुमो से निजामुद्दीन अंसारी, भाकपा माले से राजकुमार यादव, बहुजन समाज पार्टी से मुकेश कुमार वर्मा, लोक हित अधिकार पार्टी से अंकलेश्वर साव, भारतीय जनजागरण पार्टी से मृत्युंजय कुमार, आजाद समाज पार्टी से मो. दानिश, झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा से राजदेश रतन सहित निर्दलीय से कुल 19 लोगों ने पर्चा दाखिल किया था। जिसमें तिसरी प्रखण्ड क्षेत्र के खिजरी निवासी अशोक कुमार सिंह की कागजी गड़बड़ी के कारण नामांकन रद्द कर दिया गया है।

विदित हो कि धनवार विधानसभा चुनाव से नामांकन दाखिल करने के लिए कुल 33 लोगों ने नाजिर रशीद कटाया था। जिसमें 05 ने पर्चा दाखिल नहीं किया। साथ ही बताया कि 31 अक्टूबर को नामांकन वापसी का समय 10 बजे से 03 बजे तक का है। स-समय पहुंच कर अपना नाम वापस ले सकते हैं। जिसके बाद सिंबल वितरण किया जाएगा। साथ ही बताया कि नाजिर रशीद खरीदने, नॉमिनेशन कराने से लेकर स्क्रूटनी तक शांति पूर्ण तरीके से कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आगे की प्रक्रिया सहित चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैनात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें