पलायन रुके, बालिका शिक्षा को भी मिले बढ़ावा
जमुआ विधानसभा क्षेत्र की जनता नवनिर्वाचित विधायक मंजू कुमारी से उम्मीद कर रही है कि वह पलायन को रोकेगी और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देगी। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और उपस्वास्थ्य केंद्रों में...
जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ विधानसभा क्षेत्र की जनता को नवनिर्वाचित विधायक मंजू कुमारी से काफी उम्मीदें है। वह क्षेत्र में पलायन को रोके और बालिका शिक्षा को बढ़ावा दें। जनता को इस बार मंजू से यहीं आस है। मंजू जमुआ विधानसभा क्षेत्र की पहली महिला विधायक भी है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले, इसके लिए उपस्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की नियुक्ति कराने की उम्मीद क्षेत्र की जनता को है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक नहीं रहने के कारण स्वास्थ्य सेवा का लाभ क्षेत्र की जनता को नहीं मिल पाता है। जमुआ में महिला कॉलेज नहीं रहने के कारण गरीब लड़कियों के उच्च शिक्षा का सपना अधूरा रह जा रहा है। नवनिर्वाचित विधायक मंजू के समक्ष मुकम्मल शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवा और जनआकांक्षाओं पर खरा उतरने की बड़ी चुनौती है। देखना यह है कि क्षेत्र के करीब पांच लाख आबादी के सपने को विधायक कैसे साकार करती है। स्थानीय लोगों की माने तो बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं, बेहतर शिक्षा और पलायन इस क्षेत्र का सबसे बड़ा सवाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।