Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहNew Pediatric Ward Opens in Giridih for Better Child Healthcare

अब बच्चों की हर बीमारी का होगा इलाज: सीएस

गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ. शिवप्रसाद मिश्रा ने चैताडीह अस्पताल में पीडियाट्रिक वार्ड का उद्घाटन किया। यह वार्ड शून्य से 12 साल तक के बीमार बच्चों के लिए है और इसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। आईसीयू और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 23 Nov 2024 01:26 AM
share Share

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ. शिवप्रसाद मिश्रा ने शुक्रवार को जिले के बीमार बच्चों का बेहतर इलाज हो पाएं, इसे लेकर चैताडीह अस्पताल में पीडियाट्रिक वार्ड का उद्घाटन किया। कहा कि इस वार्ड में शून्य से 12 साल तक के बीमार बच्चें का बेहतर इलाज होगा। इसमें सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। सभी उपकरणों से सुसज्जित किया गया है, ताकि एक बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। कहा कि इस केंद्र में आईसीयू और सामान्य बेड दोनों की सुविधाएं हैं, जिससे बच्चों को त्वरित और प्रभावी इलाज मिल सकेगा। इस पहल से बच्चों को इलाज के लिए बार-बार अस्पतालों का दौरा करने की आवश्यकता नहीं होगी और उन्हें बेहतर उपचार मिलेगा। उद्घाटन मौके पर डीपीएम प्रतिमा कुमारी, डॉ. संजना शर्मा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें